ठाणे, 10 जनवरी (भाषा) नवी मुंबई के एक पुलिस कांस्टेबल को एक वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया है जिसमें कथित तौर पर वह एक बार में नर्तकियों पर नोट बरसाते हुए दिखायी दे रहा है।
अनिल सुखदेव मंडोले नामक कांस्टेबल अनैतिक मानव तस्करी रोकथाम प्रकोष्ठ (आईएचटीपीसी) से संबद्ध था।
वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कोपरखैरान के ‘नटराज लेडीज बार’ में शराब पीते हुए महिला नर्तकियों पर नोटों की बौछार कर रहा है।
यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों में आक्रोश फैल गया। इसके बाद पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) सचिन गुंजल ने नौ जनवरी को एक आदेश जारी कर कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विभागीय जांच की जाएगी।
भाषा
शुभम सिम्मी
सिम्मी