नवी मुंबई महिला बैंककर्मी के साथ बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति धरा गया

नवी मुंबई महिला बैंककर्मी के साथ बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति धरा गया

नवी मुंबई महिला बैंककर्मी के साथ बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति धरा गया
Modified Date: September 15, 2024 / 07:13 pm IST
Published Date: September 15, 2024 7:13 pm IST

ठाणे (महाराष्ट्र), 15 सितंबर (भाषा) नवी मुंबई में 41 वर्षीय एक बैंककर्मी पर कथित रूप से यौन हमला करने को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर पनवेल थाने में एक मामला दर्ज किया गया और आरोपी को भारतीय न्याय संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि बैंक में चालक की नौकरी करने वाले आरोपी ने कुछ महीने पहले उक्त महिला बैंककर्मी से दोस्ती की तथा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि उसने महिला की सहमति के बगैर इस यौन संबंध का कथित रूप से वीडियो बना लिया एवं फोटो खींच लिये तथा बाद में उसने उनका इस्तेमाल पीड़िता को धमकी देने के लिए किया।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने कथित रूप से इस रिकार्डिंग को पीड़िता के परिवार तथा बैंक में सहकर्मियों के साथ साझा करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण किया।

अधिकारी ने बताया कि जब महिला आरोपी की जोर-जबर्दस्ती का विरोध करने लगी तब वह उसे कथित रूप से गाली गलौच और उसके साथ मारपीट करता था।

अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश


लेखक के बारे में