राकांपा के गुटों ने महाराष्ट्र जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव के लिए हाथ मिलाया
राकांपा के गुटों ने महाराष्ट्र जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव के लिए हाथ मिलाया
पुणे, 17 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पार्टी राकांपा और उनके चाचा शरद पवार की अगुवाई वाला दल राकांपा (शप) आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव मिलकर लड़ेंगे। राकांपा (शप) के एक नेता ने शनिवार को यह जानकारी दी।
यह घोषणा पुणे नगर निगम चुनाव में राकांपा के दोनों गुटों को मिली करारी हार के बाद की गई है। इन चुनाव में भाजपा ने पवार परिवार को उसके पारंपरिक गढ़ पुणे में हैरान करते हुए 119 सीट जीतीं।
अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने 27 सीट जीतीं, जबकि उनकी गठबंधन सहयोगी राकांपा (शप) को सिर्फ तीन सीट पर जीत हासिल हुई।
पत्रकारों से बात करते हुए, राकांपा (शप) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष शशिकांत शिंदे ने कहा कि दोनों गुटों ने पांच फरवरी को होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव साथ मिलकर लड़ने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा, “दोनों दलों के बीच चर्चा हुई थी। हम 12 जिला परिषदों में साथ चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा, यदि दोस्ताना मुकाबले की आवश्यकता पड़ी, तो हम उस बारे में विचार करेंगे।”
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश

Facebook


