महाराष्ट्र के पालघर जिले में तीन बेटियों की मां ने नवजात बच्ची की हत्या की

महाराष्ट्र के पालघर जिले में तीन बेटियों की मां ने नवजात बच्ची की हत्या की

  •  
  • Publish Date - April 29, 2025 / 06:04 PM IST,
    Updated On - April 29, 2025 / 06:04 PM IST

पालघर (महाराष्ट्र), 29 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में 30 साल की एक महिला को अपनी ही नवजात बच्ची की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल की रहने वाली आरोपी पूनम शाह प्रसव के लिए लोनीपाड़ा में अपने माता-पिता के घर आई थी।

दहानू पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर दादासाहेब गुटूखाड़े ने बताया कि वह बच्ची को जन्म देने के बाद उदास थी, क्योंकि उसकी पहले से ही तीन बेटियाँ हैं। शनिवार की रात शाह ने कथित तौर पर सरकारी अस्पताल में अपनी नवजात बेटी का गला घोंट दिया।

अधिकारी ने बताया कि बच्ची के मृत पाए जाने के बाद पुलिस को सूचित किया गया और कर्मचारियों को संदेह था कि यह स्वाभाविक मौत नहीं थी।

उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आगे की जांच जारी है।

भाषा रंजन नरेश

नरेश