एनआईए तय करेगी कि राणा को जांच के लिए कहां ले जाया जाएगा: फडणवीस

एनआईए तय करेगी कि राणा को जांच के लिए कहां ले जाया जाएगा: फडणवीस

  •  
  • Publish Date - April 11, 2025 / 02:42 PM IST,
    Updated On - April 11, 2025 / 02:42 PM IST

मुंबई, 11 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और केंद्रीय गृह मंत्रालय तय करेंगे कि 26/11 आतंकी हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को पूछताछ के लिए कहां ले जाया जाएगा।

वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए राणा को मुंबई लाया जाएगा।

फडणवीस ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुंबई पुलिस एनआईए को पूरा सहयोग देगी और अगर हमें जांच के बारे में कोई जानकारी चाहिए होगी तो हम एनआईए से मांगेंगे। एनआईए तय करेगी कि उसे (राणा) कहां ले जाना है।’

उन्होंने कहा कि वह आतंकी हमलों में अपने परिजन को खोने वाले मुंबई के निवासियों की ओर से राणा के प्रत्यर्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं।

भाषा जोहेब वैभव

वैभव