एनआईवी ने कोविड मामलों में हालिया वृद्धि के लिए जिम्मेदार चार ओमिक्रॉन उपस्वरूपों को अलग कर रहा

एनआईवी ने कोविड मामलों में हालिया वृद्धि के लिए जिम्मेदार चार ओमिक्रॉन उपस्वरूपों को अलग कर रहा

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 10:16 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 10:16 PM IST

पुणे, 18 जून (भाषा) राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) ने बुधवार को कहा कि वह जीनोम अनुक्रमण कर रहा है और ओमीक्रॉन के चार नए उप-स्वरूपों को अलग कर रहा है, जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे भारत में कोविड मामलों में हाल में हुई वृद्धि के लिए जिम्मेदार हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के तहत पुणे स्थित एनआईवी के निदेशक डॉ. नवीन कुमार ने कहा कि इस प्रयास से टीके की प्रभावशीलता का आकलन करने में मदद मिलेगी।

अप्रैल के दूसरे सप्ताह से कोविड मामलों में वृद्धि देखी गई।

कुमार ने कहा कि पूरे भारत में नमूनों के जीनोम अनुक्रमण के बाद ओमीक्रॉन के चार उप-स्वरूप – एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1.16 और एनबी.1.8.1 पाए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘एनआईवी के वैज्ञानिक निगरानी, ​​जीनोम अनुक्रमण और नए स्वरूप को अलग करने का काम कर रहे हैं। सिंगापुर में जो स्वरूप फैल रहा था, वह पांच-छह सप्ताह पहले भारत में भी पाया गया था।’’

भाषा नेत्रपाल रंजन

रंजन