आंध्र प्रदेश में पिछले एक महीने में कोविड-19 से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया

आंध्र प्रदेश में पिछले एक महीने में कोविड-19 से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया

  •  
  • Publish Date - April 12, 2022 / 08:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

अमरावती, 12 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश में पिछले एक महीने से कोविड-19 से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है।

गत 12 मार्च को विजयनगरम जिले में महामारी से मौत का मामला सामने आया था।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 41 पर पहुंच गई।

आंकड़ों के अनुसार विशाखापत्तनम जिले में मंगलवार सुबह नौ बजे तक समाप्त हुए पिछले 24 घंटों में संक्रमण के केवल दो नये मामले सामने आए।

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में चार लोग ठीक हुए। राज्य में मामलों की कुल संख्या अब 23,19,616 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 14,730 पर है जबकि ठीक हुए लोगों की संख्या 23,04,845 है।

भाषा

देवेंद्र उमा

उमा