मुंबई, 30 जनवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा के राकांपा विधायक दल की नयी नेता बनने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इस महत्वपूर्ण पद को भरने से पहले परिवार की सहमति ली जायेगी।
पटेल ने कहा कि प्राथमिकता उपमुख्यमंत्री और राकांपा विधायक दल के नेता के रिक्त पदों को भरना है, जो अजित पवार के निधन के समय उनके पास थे। उन्होंने कहा कि शीर्ष संगठनात्मक पद (दिवंगत नेता पार्टी अध्यक्ष भी थे) पर नियुक्ति करना फिलहाल कोई मुद्दा नहीं है।
पटेल ने यहां पत्रकारों से कहा कि पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर उन्हें बताया कि सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन का एक प्रमुख घटक दल राकांपा अपने नेतृत्व परिवर्तन को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है।
उन्होंने कहा, ‘‘अजित पवार राकांपा विधायक दल के नेता और सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन के एक महत्वपूर्ण पदाधिकारी थे। हम नेतृत्व परिवर्तन को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं।’’
पटेल ने इस बात पर जोर दिया कि राकांपा विधायक दल की नेता के रूप में अजित पवार के स्थान पर सुनेत्रा पवार के नाम का विरोध करने का कोई सवाल ही नहीं उठता।
सुनेत्रा पवार वर्तमान में राज्यसभा सदस्य हैं और राज्य विधानमंडल के किसी भी सदन की सदस्य नहीं हैं।
बुधवार को विमान दुर्घटना में अजित पवार की मौत के बाद पुणे जिले की बारामती विधानसभा सीट रिक्त हो गई है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘जनता और पार्टी की भावनाएं एक जैसी हैं। हमें (अजित पवार के) परिवार से (महत्वपूर्ण नियुक्तियों के बारे में) बात करनी होगी, पहले उनसे (मंजूरी के लिए) अनुरोध करना होगा।’’
भाषा
देवेंद्र दिलीप
दिलीप