विरोधी हमसे सीधा मुकाबला करने में असमर्थ, अब फर्जी वीडियो कर रहे हैं प्रसारित: मोदी

विरोधी हमसे सीधा मुकाबला करने में असमर्थ, अब फर्जी वीडियो कर रहे हैं प्रसारित: मोदी

  •  
  • Publish Date - April 29, 2024 / 06:15 PM IST,
    Updated On - April 29, 2024 / 06:15 PM IST

सतारा (महाराष्ट्र), 29 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं, वे अब सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो फैलाने के लिए तकनीक का दुरुपयोग कर रहे हैं।

पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले के कराड में एक चुनावी रैली में मोदी ने सोशल मीडिया और तकनीक के दुरुपयोग को लेकर चिंता जताई।

मोदी ने कृत्रिम मेधा (एआई) का उपयोग कर बनाए गए फर्जी वीडियो के सामने आने की बात की और लोगों से सतर्क रहने और फर्जी वीडियो के किसी भी मामले की रिपोर्ट अधिकारियों को देने के लिए कहा।

मोदी ने कहा, ‘‘विरोधी सामाजिक कलह पैदा करने के लिए मेरे, अमित शाह और जे पी नड्डा जैसे नेताओं के उद्धरणों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तकनीक का इस्तेमाल कर मेरी आवाज में ये लोग फर्जी वीडियो बना रहे हैं, जिससे खतरा पैदा हो रहा है। अगर आपको कोई फर्जी वीडियो दिखाई दे तो पुलिस को सूचित करें।’’

मोदी ने दावा किया कि अगले एक महीने में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना है।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे फर्जी वीडियो से समाज को बचाना हमारी जिम्मेदारी है। मैं निर्वाचन आयोग से अनुरोध करना चाहता हूं कि इस तरह के फर्जी वीडियो के पीछे जो लोग हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।’’

मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 40 साल तक सैनिकों के परिवारों को ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना से वंचित रखा।

उन्होंने कहा कि जहां पूरे भारत में दलितों को आरक्षण मिला वहीं कश्मीर में वोट बैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस उन्हें आरक्षण से वंचित कर रही थी।

मोदी ने कहा, ‘‘मैं जब तक जिंदा हूं, मैं संविधान और धर्म आधारित आरक्षण में बदलाव नहीं होने दूंगा।’’

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र अविनाश

अविनाश

अविनाश