महाराष्ट्र में किसानों के मुद्दों को लेकर विपक्षी नेताओं ने विधान भवन की सीढ़ियों पर किया प्रदर्शन

महाराष्ट्र में किसानों के मुद्दों को लेकर विपक्षी नेताओं ने विधान भवन की सीढ़ियों पर किया प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 11:30 AM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 11:30 AM IST

नागपुर, नौ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विपक्षी सदस्यों ने किसानों के लिए पूर्ण ऋण माफी की मांग करते हुए विधान भवन की सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) विधायक आदित्य ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के शशिकांत शिंदे सहित महा विकास आघाडी के नेता विधान भवन की सीढ़ियों पर एकत्र हुए और नारेबाजी की।

विपक्षी नेताओं ने सरकार पर सोयाबीन की खरीद में देरी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस देरी के कारण किसानों को अपनी उपज 4,000 रुपये में बेचनी पड़ी, जो 5,328 रुपये के फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी कम है।

उन्होंने नुकसान झेलने वाले किसानों के लिए पूर्ण ऋण माफी की मांग की।

भाषा यासिर सिम्मी

सिम्मी