लातूर में 600 से अधिक अवैध बैनर और होर्डिंग हटाए गए; तीन मामले दर्ज

लातूर में 600 से अधिक अवैध बैनर और होर्डिंग हटाए गए; तीन मामले दर्ज

  •  
  • Publish Date - March 9, 2025 / 08:08 PM IST,
    Updated On - March 9, 2025 / 08:08 PM IST

लातूर, नौ मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर में नगर निगम के अधिकारियों द्वारा शुरू किये गये अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत 600 से अधिक अवैध बैनर और होर्डिंग रविवार को हटा दिए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि नगर निगम ने लातूर में अनाधिकृत होर्डिंग लगाने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए हैं।

उपायुक्त डॉ. पंजाबराव खानसोले के नेतृत्व में टीम निगरानी के लिए सुबह-सुबह सड़कों पर निकली।

नगर निगम ने पहले ही सलाह दी थी कि शहर में होर्डिंग या बैनर लगाने से पहले अनुमति लेनी होगी। निगम ने चेतावनी भी दी थी कि उल्लंघन करने वालों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

भाषा प्रीति प्रशांत

प्रशांत