Keshkal Ghat News: पेड़ के सहारे लटके दिखा ट्रक, केशकाल घाट में बड़ी दुर्घटना टली, देखें पूरी खबर…
Keshkal Ghat News: केशकाल घाट में सुबह 10 बजे एक बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई। यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर घाटी में लटक गया।
Keshkal Ghat News/Image Credit: IBC24
- केशकाल घाट में सुबह 10 बजे एक बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई।
- यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर घाटी में लटक गया।
- गनीमत रही की इस हादसे में कोई बनी जनहानि नहीं हुई है।
केशकाल: Keshkal Ghat News: केशकाल घाट में सुबह 10 बजे एक बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई। यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर घाटी में लटक गया। गनीमत रही की इस हादसे में कोई बनी जनहानि नहीं हुई है।
आप इस वीडियो में देख सकते है कि उक्त ट्रक किसी पेड़ के सहारे लटका हुआ नजर आ रहा है जो कभी भी गिर सकता है ।
क्या है मामला?
Keshkal Ghat News: आपको बता दें कि, एक सप्ताह पूर्व धमतरी से जगदलपुर की ओर एक ट्रक सामान लाद कर जा रही थी, तभी घाट के मोड़ क्रमांक 9 में खराब होने के साथ ही पूरी तरह ट्रक सीज हो गया था। ट्रक में रखे सामान को बड़ी मुश्किल से खाली करवाने के उपरांत आज सुबह 9 बजे किसी दूसरे गाड़ी में टोचन कर वापस धमतरी की ओर ले जा रहे थे।
नहीं हुई कोई बड़ी दुर्घटना
Keshkal Ghat News: इसी बीच रस्सी टूट जाने के चलते खराब ट्रक वापस घाट के सोल्डर से जा टकराई जिससे ट्रक का 50 प्रतिशत हिस्सा लटकने लगा। गनीमत रही की ट्रक नीचे नहीं गिरा वरना एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी । फिलहाल केशकाल पुलिस मौके पर पहुंचकर उक्त ट्रक को हटवाने कर रही है।

Facebook



