नक्सलियों के गढ़ रहे क्षेत्रों में अब पुलिस शिविर स्थापित, जल्द खत्म होगी नक्सल समस्या : डीजीपी

नक्सलियों के गढ़ रहे क्षेत्रों में अब पुलिस शिविर स्थापित, जल्द खत्म होगी नक्सल समस्या : डीजीपी

  •  
  • Publish Date - February 17, 2024 / 04:06 PM IST,
    Updated On - February 17, 2024 / 04:06 PM IST

गढ़चिरौली (महाराष्ट्र), 17 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला ने शनिवार को कहा कि गढ़चिरौली में कभी नक्सली गढ़ माने जाने वाले इलाकों में पुलिस शिविर स्थापित किये जा चुके हैं और जल्द ही नागरिकों के सहयोग से नक्सली समस्या को खत्म कर दिया जाएगा।

राज्य की पहली महिला डीजीपी ने गर्देवाड़ा के अपने दौरे पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। यह क्षेत्र कभी नक्सलवाद से काफी प्रभावित रहा और यहां हाल में एक पुलिस चौकी स्थापित की गई है।

शुक्ला ने कहा, ‘‘नक्सली गतिविधियों के कारण यह क्षेत्र मुख्यधारा से दूर था। हालांकि, पुलिस विभाग ने गर्देवाड़ा में एक पुलिस चौकी स्थापित करके लोगों के मन से डर दूर कर दिया है।’’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ क्षेत्र के लोगों तक पहुंच रही है।

शुक्ला ने कहा, ‘‘हम लोगों का दिल जीतेंगे और उनके समर्थन से यहां से नक्सलवाद की समस्या को खत्म करेंगे।’’

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश