ठाणे जिले में रिश्वत लेने के आरोप में एक पुलिसकर्मी गिरफ्तार

ठाणे जिले में रिश्वत लेने के आरोप में एक पुलिसकर्मी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 3, 2026 / 11:35 AM IST,
    Updated On - January 3, 2026 / 11:35 AM IST

ठाणे, तीन जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक मामले में मदद करने के बदले एक व्यक्ति से 20,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एक सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि उल्हासनगर थाने में तैनात एपीआई संजय धोंडीराम बिडगर (48) को शुक्रवार को रिश्वत लेते समय रंगे हाथ पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता, उसके बेटे एवं पत्नी के खिलाफ उल्हासनगर थाने में एक मामला दर्ज था और आरोपी अधिकारी ने तीनों को गिरफ्तार नहीं करने तथा मामले में ‘‘मदद करने के बदले’’ कथित रूप से 20,000 रुपये की मांग की थी।

अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने ठाणे एसीबी से संपर्क किया और मामले का प्रारंभिक सत्यापन करने के बाद जाल बिछाया गया।

अधिकारी के अनुसार, बिडगर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा सिम्मी जितेंद्र

जितेंद्र