पुणे: Pune accident, पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर नवले ब्रिज के पास एक कंटेनर ट्रक के अनियंत्रित होकर कई वाहनों से टकराने से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद, दो-तीन भारी वाहनों में आग लग गई। बचाव कार्य जारी है। यह जानकारी डीसीपी संभाजी कदम, ज़ोन 3 पुणे सिटी पुलिस ने दी है। बताया जा रहा है कंटेनर के टकराने के बाद ब्लास्ट हुआ और आग लई, जिसके कारण ये धू-धू जलने लगे।
Pune | Death toll rises to seven in Pune accident, says the Fire Department. https://t.co/WZGlwK9j7E
— ANI (@ANI) November 13, 2025
Pune accident , बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां एक बेकाबू कंटेनर ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी और आखिर में एक दूसरे ट्रक से जा टकराया। इस दौरान दोनों ट्रकों के बीच एक कार फंस गई, जिसमें आग लग गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार 5 लोग जिंदा जल गए, जबकि हादसे में कुल 8 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ले बताया कि यह हादसा सतारा-मुंबई लेन पर सेल्फी पॉइंट के पास हुआ, जो सिंघगड रोड थाना क्षेत्र में आता है। बताया जा रहा है कि ट्रक के ब्रेक फेल होने के चलते वो बेकाबू हो गया और 20-25 वाहनों से जा टकराया। इस बीच एक कार दोनों ट्रकों के बीच फंस गई, जिसमें सवार यात्री जिंदा जल गए। वहीं, आसपास के कई वाहन भी आग की चपेट में आ गए।