(फाइल फोटो के साथ)
नागपुर, 13 दिसंबर (भाषा) मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के दहिसर और जुहू स्थित उच्च आवृत्ति रडार केंद्रों को तकनीकी रूप से उपयुक्त वैकल्पिक स्थलों पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है।
इस कदम से आसपास के क्षेत्रों में पुनर्विकास की संभावनाएं खुलेंगी क्योंकि दहिसर और जुहू में रडार प्रतिष्ठानों के कारण इमारतों की ऊंचाई सीमित है।
विधानसभा में फडणवीस ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय, केंद्र सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) दहिसर से रडार को स्थानांतरित करने पर सहमत हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने स्थानांतरण का खर्च वहन करने और वैकल्पिक भूमि उपलब्ध कराने की इच्छा व्यक्त की है।
उन्होंने कहा कि गोराई की जमीन केंद्र सरकार को मुफ्त में हस्तांतरित की जाएगी तथा दहिसर में एएआई की 40 प्रतिशत जमीन सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने तकनीकी मूल्यांकन के लिए एएआई को जुहू में एक वैकल्पिक स्थल का सुझाव भी दिया है। उन्होंने कहा कि तकनीकी अध्ययन पूरा होने और स्थल को अंतिम रूप दिए जाने के बाद, जुहू रडार को स्थानांतरित करने की अनुमोदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रडार केंद्रों को स्थानांतरित करने के बाद दहिसर और जुहू (डीएन नगर) क्षेत्रों में भवनों का पुनर्निर्माण संभव हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार मुंबई के उन क्षेत्रों में पुनर्निर्माण को सक्षम बनाने के लिए ‘सभी के लिए आवास’ नाम से एक नयी नीति तैयार कर रही है, जहां विकास निषेध क्षेत्र, रक्षा भूमि और अन्य बाधाओं के चलते पूर्ण पुनर्निर्माण कठिन है।
भाषा
राजकुमार माधव
माधव