मुंबई, 17 दिसंबर (भाषा) शिवसेना (उबाठा) सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे 15 जनवरी को होने वाले नगर निकाय के चुनावों के लिए मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में संयुक्त रैलियां करेंगे।
पत्रकारों से बातचीत में राउत ने दावा किया कि मुंबई में नवाब मलिक के नेतृत्व का हवाला देते हुए सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को गठबंधन से बाहर रखने का निर्णय केवल एक ‘दिखावा’ है।
राकांपा ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के चुनावों के लिए तैयारियों को तेज कर दिया है और मंगलवार को पूर्व मंत्री नवाब मलिक के नेतृत्व में अपनी चुनाव प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की।
गौरतलब है कि राकांपा, भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के घटक दल हैं।
इससे पहले, शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (उबाठा) के नेता संजय राउत ने मंगलवार को मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की थी। उन्होंने बताया कि शिवसेना (उबाठा) और मनसे आगामी मुंबई, मीरा–भायंदर, कल्याण–डोम्बिवली, ठाणे, पुणे और नासिक नगर निगम चुनावों के लिए गठबंधन करेंगी, जिसकी औपचारिक घोषणा अगले सप्ताह होने की संभावना है।
राउत ने बुधवार को कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे और राज मुंबई और अन्य जगहों पर संयुक्त रैलियां करेंगे। यह महाराष्ट्र की जरूरत है।’
उन्होंने बताया कि उद्धव और राज ठाकरे (चचेरे भाई) पुणे, नासिक और कल्याण-डोम्बिवली जैसे स्थानों पर भी रैलियां कर सकते हैं।
राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘हमारा प्रयास है कि दोनों भाई अधिक से अधिक स्थानों तक पहुंचें और लोगों को संबोधित करें।’’
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) समेत 29 नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को होंगे जबकि मतगणना 16 जनवरी को होगी।
भाषा प्रचेता संतोष
संतोष