भिवंडी में सड़क की मरम्मत का काम शुरू

भिवंडी में सड़क की मरम्मत का काम शुरू

  •  
  • Publish Date - August 9, 2025 / 06:40 PM IST,
    Updated On - August 9, 2025 / 06:40 PM IST

ठाणे, नौ अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में घोड़बंदर रोड की मरम्मत के साथ ही भिवंडी के दो प्रमुख मार्गों का एक हजार करोड़ रुपये की लागत से मरम्मत कार्य की शुरुआत की गई है। यह जानकारी यहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

जिलाधिकारी डॉ. श्रीकृष्ण पांचाल ने शुक्रवार को बताया कि भिवंडी-चिंचोटी के लिए 300 करोड़ रुपये और भिवंडी-वाडा सड़क के लिए 700 करोड़ रुपये बजट निर्धारित किया गया है।

जिलाधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘इन महत्वपूर्ण सड़कों पर यातायात संबंधी समस्याएं कम होंगी और दुर्घटनाओं में हताहत होने वालों की संख्या में कमी आएगी।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें परियोजनाओं की देखरेख का काम सौंपा गया है।

भिवंडी मार्ग माल और यात्री यातायात के लिए महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग हैं, जबकि इसकी खराब स्थिति लंबे समय से यात्रियों और ट्रांसपोर्टर के लिए चिंता का विषय रही है।

घोड़बंदर रोड के गायमुख खंड पर शुक्रवार को मरम्मत कार्य किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेश के बाद मैंने संबंधित विभागों की बैठक बुलाई और उन्हें कार्यों के संबंध में विशिष्ट निर्देश दिए।’’

घोड़बंदर रोड पर मरम्मत कार्य सप्ताहांत तक जारी रहेगा।

भाषा यासिर अमित

अमित