अहिल्याबाई होल्कर की जन्मस्थली के लिए 681 करोड़ रुपये की विकास योजना तैयार

अहिल्याबाई होल्कर की जन्मस्थली के लिए 681 करोड़ रुपये की विकास योजना तैयार

  •  
  • Publish Date - May 25, 2025 / 12:07 AM IST,
    Updated On - May 25, 2025 / 12:07 AM IST

मुंबई, 24 मई (भाषा) महाराष्ट्र सरकार जल्द ही अहिल्यानगर जिले में 18वीं सदी की इंदौर शासक अहिल्याबाई होल्कर की जन्मस्थली चोंडी के लिए 681 करोड़ रुपये की विकास योजना को मंजूरी देगी। महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति राम शिंदे ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 मई को चोंडी में अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती समारोह में भाग लेंगी।

शिंदे ने अहिल्यानगर में संवाददाताओं को बताया कि विकास योजना को मंजूरी देने वाला सरकारी प्रस्ताव (जीआर) सोमवार या मंगलवार को जारी होने की संभावना है।

शिंदे ने बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की थी और उन्हें 31 मई के कार्यक्रम में आमंत्रित किया था।

परिषद के अध्यक्ष ने कहा, ‘राज्य सरकार ने तीर्थयात्रा विकास परियोजना के लिए 5,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसमें से चोंडी को 681 करोड़ रुपये मिलेंगे।’

भाषा

शुभम देवेंद्र

देवेंद्र