आरएसएस, भाजपा ने ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ठाणे में कार्यक्रम आयोजित किया

आरएसएस, भाजपा ने 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ठाणे में कार्यक्रम आयोजित किया

  •  
  • Publish Date - November 7, 2025 / 05:29 PM IST,
    Updated On - November 7, 2025 / 05:29 PM IST

ठाणे, सात नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की 150 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ठाणे जिले में कार्यक्रम आयोजित किया ।

ठाणे में आरएसएस की सबसे पुरानी इकाइयों में से एक ‘छत्रपति प्रभात शाखा’ के स्वयंसेवक तालाबपाली के सामने स्थित श्रीराम व्यायामशाला सेवा संस्थान के मैदान में एकत्रित हुए। इस दौरान, सेवानिवृत्त शिक्षक और संस्कृत के विद्वान शरद धर्माधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति दी।

भाजपा की ठाणे इकाई ने भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें 150 लोगों ने हिस्सा लिया और सभी ने एक स्वर में ‘वंदे मातरम’ गाया।

ऐसे ही कई सारे कार्यक्रम पूरे जिले में आयोजित किये गये जिनमें नागरिक और सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थान भी शामिल थे।

यह गीत बंकिम चंद्र चटर्जी ने अक्षय नवमी के अवसर पर लिखी थी, जो सात नवंबर 1875 को पड़ी थी । यह पहली बार चटर्जी के उपन्यास ‘आनंदमठ’ के एक भाग के रूप में साहित्यिक पत्रिका ‘बंगदर्शन’ में प्रकाशित हुआ था।

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में साल भर चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया है।

इस कालातीत रचना के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने के लिए इस कार्यक्रम के साथ एक वर्ष तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव की औपचारिक शुरुआत की है जो इस वर्ष सात नवंबर से सात नवंबर, 2026 तक चलेगा। इस गीत ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया और आज भी राष्ट्रीय गौरव तथा एकता की भावना पैदा करता है।

भाषा प्रचेता रंजन

रंजन