सलमान खान ने प्रशंसकों से सिनेमाघरों में पटाखे न जलाने की अपील की

सलमान खान ने प्रशंसकों से सिनेमाघरों में पटाखे न जलाने की अपील की

  •  
  • Publish Date - November 28, 2021 / 01:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

Salman Khan appeals to fans : मुंबई, 28 नवंबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने हाल में आयी अपनी फिल्म ‘‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’’ को सिनेमाघरों में दिखाए जाने के दौरान की गयी आतिशबाजी का एक वीडियो साझा किया और अपने प्रशंसकों से ऐसी गतिविधियों से दूर रहने का अनुरोध किया, जिससे ‘‘भयंकर आग’’ लगने का खतरा हो।

खान (55) ने शनिवार रात को इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों से किसी की जान खतरे में न डालने की अपील की।

अभिनेता ने शनिवार रात को पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘‘अपने प्रशंसकों से सभागार के भीतर पटाखे न जलाने का अनुरोध करता हूं क्योंकि इससे भयंकर आग लगने का खतरा पैदा हो सकता है जिससे आपकी और अन्य लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है।’’

खान ने सिनेमाघर मालिकों को भी सभागार के भीतर आतिशबाजी करने की अनुमति नहीं देने को कहा।

उन्होंने कहा, ‘‘सिनेमाघर मालिकों से मेरा अनुरोध है कि सिनेमाघर के भीतर पटाखे जलाने की अनुमति न दी जाए और सुरक्षा कर्मियों को प्रवेश द्वार पर ही उन्हें ऐसा करने से रोकना चाहिए। बाकी सभी तरह से फिल्म का आनंद उठाइए लेकिन कृपया इससे बचिए, मेरे सभी प्रशंसकों से यह अनुरोध है…आपका शुक्रिया।’’

‘‘अंतिम’’ महेश मांजरेकर के निर्देशन वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म है और इसमें आयुष शर्मा, महिमा मकवाना और सचिन खेडेकर भी हैं। यह फिल्म 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

भाषा गोला शोभना

शोभना