एमवीए में लोकसभा चुनाव को लेकर हुआ सीट बंटवारा, जल्द होगी घोषणा: संजय राउत

एमवीए में लोकसभा चुनाव को लेकर हुआ सीट बंटवारा, जल्द होगी घोषणा: संजय राउत

एमवीए में लोकसभा चुनाव को लेकर हुआ सीट बंटवारा, जल्द होगी घोषणा: संजय राउत
Modified Date: February 28, 2024 / 11:45 pm IST
Published Date: February 28, 2024 11:45 pm IST

मुंबई, 28 (भाषा) शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के सदस्य बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में सीट-बंटवारे पर सहमत हो गए हैं और इसकी जल्द ही घोषणा की जाएगी।

उन्होंने यह बयान मुंबई में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में दिया।

महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं जो उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के बाद सबसे अधिक हैं।

 ⁠

राज्यसभा के सदस्य राउत ने कहा, ”फैसले को अंतिम मंजूरी देने के लिए शरद पवार, उद्धव ठाकरे, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और प्रकाश आंबेडकर मुलाकात करेंगे जिसकी घोषणा संवाददाता सम्मेलन में की जाएगी।”

भाषा

अभिषेक वैभव

वैभव


लेखक के बारे में