मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आए

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आए

  •  
  • Publish Date - December 23, 2022 / 08:17 PM IST,
    Updated On - December 23, 2022 / 08:17 PM IST

मुंबई, 23 दिसंबर (भाषा) मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सात नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,55,074 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 19,746 बनी हुई है। यह जानकारी निकाय के एक अधिकारी ने दी।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को संक्रमण के तीन मामले दर्ज किए गए थे और एक मरीज की मौत हुई थी।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में पांच मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद अब तक 11,35,291 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि इस दौरान महानगर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 37 रह गई।

बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार ठीक होने की दर 98.3 प्रतिशत है।

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र