मुंबई, 30 जनवरी (भाषा) अभिनेता शाहरुख खान ने शुक्रवार को रानी मुखर्जी को उनकी नवीनतम फिल्म ‘मर्दानी 3’ की रिलीज के लिए शुभकामनाएं दीं।
यह एक्शन थ्रिलर लोकप्रिय ‘मर्दानी’ श्रृंखला की तीसरी कड़ी है, जिसमें मुखर्जी पुलिस एसीपी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में हैं। अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
खान ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “दिल से… मेरी रानी ‘मर्दानी’ को ढेर सारी शुभकामनाएं। मुझे पूरा यकीन है कि ‘मर्दानी 3’ में भी आप उतनी ही जोशीली, मजबूत और दयालु होंगी जितनी आप असल जिंदगी में हैं।”
यश राज फिल्म्स द्वारा समर्थित ‘मर्दानी 3’ में मुखर्जी एक बार फिर निडर पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी, जो कई स्थानों पर दर्जनों युवा लड़कियों के लापता होने की जांच करती हैं।
इस फिल्म में जानकी बोडीवाला, मल्लिका प्रसाद और जिस्सू सेनगुप्ता भी अहम भूमिकाओं में हैं।
‘मर्दानी’ श्रृंखला की शुरुआत 2014 में हुई और इसके बाद 2019 में ‘मर्दानी 2’ आई।
खान और मुखर्जी ने पिछले कुछ वर्षों में कई लोकप्रिय फिल्मों में एक साथ अभिनय किया है, जिनमें ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी अलविदा ना कहना’ और ‘चलते चलते’ शामिल हैं।
2025 में, दोनों ने अपना पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता। खान को फिल्म ‘जवान’ में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला, जबकि मुखर्जी को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।
भाषा तान्या नरेश
नरेश