नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) रिलायंस पावर का वित्त वर्ष 2025-26 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 25.11 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने शुक्रवार को तीसरी तिमाही के अपने वित्तीय परिणामों की जानकारी दी।
रिलायंस पावर ने वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 41.95 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
समीक्षाधीन तिमाही मे दौरान कंपनी की कुल आय घटकर 1,949.78 करोड़ रुपये रह गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,159.44 करोड़ रुपये थी।
भाषा योगेश अजय
अजय