एसआईएस लि. को दिसंबर तिमाही में 138.37 करोड़ रुपये का घाटा

Ads

एसआईएस लि. को दिसंबर तिमाही में 138.37 करोड़ रुपये का घाटा

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 08:26 PM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 08:26 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) सुरक्षा सेवाएं देने वाली कंपनी एसआईएस लि. को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 138.37 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। मुख्य रूप से नई श्रम संहिता के कारण असाधारण खर्च के कारण कंपनी को नुकसान हुआ है।

एक साल पहले 2024-25 की इसी तिमाही में कंपनी को 102.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

एसआईएस ने दिसंबर तिमाही में 290.02 करोड़ रुपये का असाधारण मद (शुद्ध घाटा) दर्ज किया है। यह घाटा श्रम संहिता के लागू होने के बाद कर्मचारी लाभ में हुई वृद्धि के कारण है। नई श्रम संहिता से वेतन की संशोधित परिभाषा के परिणामस्वरूप ग्रेच्युटी आदि के लिए अधिक प्रावधान किया गया है।

असाधारण मदों और कर को हटाकर कंपनी का लाभ 99.21 करोड़ रुपये बैठता है। कर पश्चात परिचालन लाभ 100.8 करोड़ रुपये रहा।

एसआईएस ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि दिसंबर तिमाही में परिचालन राजस्व 24.46 प्रतिशत बढ़कर 4,185.22 करोड़ रुपये रहा। कुल व्यय 24.74 प्रतिशत बढ़कर 4,100.29 करोड़ रुपये रहा।

समूह प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही मील का पत्थर साबित हुई है। इसमें तिमाही राजस्व पहली बार 4,000 करोड़ रुपये के पार पहुंचा और परिचालन कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) अब तक के उच्चतम स्तर 196 करोड़ रुपये पर रही।’’

भाषा

रमण अजय

अजय