Shiv Sena told Shinde government illegal, wrote a letter to the governor

शिवसेना ने शिंदे सरकार को बताया अवैध, राज्यपाल को पत्र लिखकर कही ये बात…

Shiv Sena told Shinde government illegal : शिवसेना ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल से एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार के किसी भी

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : July 12, 2022/8:52 pm IST

मुंबई : Shiv Sena told Shinde government illegal : शिवसेना ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल से एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार के किसी भी मंत्री को शपथ नहीं दिलाने का अनुरोध करते हुए कहा कि शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने के फैसले की वैधता सवालों के घेरे में है।

यह भी पढ़े : क्या हर वक्‍त व्यस्त रहते हैं पति? तो ये टिप्स अपनाकर महिलाएं अपनी जिंदगी बनाएं आसान 

शिवसेना ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को लिखा पत्र

Shiv Sena told Shinde government illegal :  राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को लिखे पत्र में शिवसेना के महासचिव सुभाष देसाई ने कहा कि 39 विधायकों की अयोग्यता से संबंधित मुद्दा भी सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष लंबित है। पत्र में कहा गया है, ‘‘जिनके खिलाफ दसवीं अनुसूची के तहत अयोग्यता की कार्यवाही लंबित है और जो अयोग्य हो सकते हैं, उन्हें मंत्री के रूप में नियुक्त करना/या उन व्यक्तियों को किसी भी लाभकारी पदों की पेशकश करना अनुच्छेद 164 (1 बी) के साथ-साथ अनुच्छेद 361 बी के अक्षरश: पालन और उसकी भावना के खिलाफ होगा।’’

यह भी पढ़े : बारिश में बेजान और चिपचिपे बालों से हो रहे हैं परेशान, तो इन तरीकों से रखें अपने बालों का ध्यान

पत्र में कहा ये…

Shiv Sena told Shinde government illegal :  पत्र में कहा गया है कि जिन लोगों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही लंबित है, उन्हें मंत्री पद या लाभकारी पदों के साथ पुरस्कृत करना संवैधानिक व्यवस्था के लिए ‘‘पूरी तरह से विनाशकारी’’ होगा। पत्र के अनुसार, ‘‘39 विधायकों की अयोग्यता से संबंधित मुद्दा उच्चतम न्यायालय के समक्ष विचाराधीन हैं। इसके अलावा, एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त करने के फैसले की वैधता का सवाल भी शीर्ष अदालत के समक्ष विचाराधीन है।’’

यह भी पढ़े : नदी की तेज धार में बह गई 6 लोगों से भरी स्कॉर्पियों, 3 की मिली लाश, पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे सभी

राष्ट्रपति चुनाव के बाद जो सकता है शिंदे सरकार का विस्तार

Shiv Sena told Shinde government illegal :  शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना विधायकों के खेमे ने संकेत दिया था कि 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के बाद मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार हो सकता है। वर्तमान में, मुख्यमंत्री शिंदे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट के एकमात्र सदस्य हैं। उन्होंने 30 जून को शपथ ली थी।

यह भी पढ़े : Cow Dung: कुवैत के बाद अब शारजाह भेजा जाएगा गोबर, जानें गाय के गोबर को लेकर क्या है असली माजरा 

संजय राउत ने शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार को लेकर कहा ये…

Shiv Sena told Shinde government illegal :  शिवसेना सांसद संजय राउत ने पत्रकारों से कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार और मुख्यमंत्री का पद अवैध है। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक कानूनी लड़ाई है। कैबिनेट विस्तार नहीं हो रहा है। अगर मंत्री शपथ लेते हैं तो यह संविधान के खिलाफ होगा।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि जब तक उच्चतम न्यायालय अपना फैसला नहीं देता, शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार अवैध है। राउत ने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को सोमवार को उच्चतम न्यायालय से राहत मिलने के बाद राज्यपाल से किसी भी मंत्री को शपथ नहीं दिलाने का आग्रह किया गया है।

यह भी पढ़े : कश्मीर में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर किया हमला, एक शहीद, दो की हालत गंभीर

Shiv Sena told Shinde government illegal :  उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना विधायकों को राहत देते हुए उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र विधानसभा के नव-निर्वाचित अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को विधायकों की अयोग्यता के अनुरोध वाली याचिका पर आगे नहीं बढ़ने के लिए कहा है, जिन्हें शिंदे खेमे ने विश्वास मत और विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में पार्टी व्हिप की अवहेलना के आधार पर अयोग्य घोषित करने की मांग की थी।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें