महात्मा गांधी के पास नहीं थी किसी विश्वविद्यालय की डिग्री? मनोज सिन्हा के दावे पर तुषार गांधी ने बताया सच |

महात्मा गांधी के पास नहीं थी किसी विश्वविद्यालय की डिग्री? मनोज सिन्हा के दावे पर तुषार गांधी ने बताया सच

Mahatma Gandhi did not have a university degree? : सिन्हा ने बृहस्पतिवार को आईटीएम ग्वालियर में डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मृति व्याख्यान में भाषण देते हुए महात्मा गांधी की शैक्षिक योग्यता पर बात की थी।

महात्मा गांधी के पास नहीं थी किसी विश्वविद्यालय की डिग्री? मनोज सिन्हा के दावे पर तुषार गांधी ने बताया सच
Modified Date: March 25, 2023 / 02:25 pm IST
Published Date: March 25, 2023 1:41 pm IST

Mahatma Gandhi did not have a university degree?: मुंबई, 25 मार्च । महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के इस दावे को खारिज किया है कि राष्ट्रपिता के पास एक भी विश्वविद्यालय की डिग्री नहीं थी।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘एम. के. गांधी ने दो जगह से 10वीं की परीक्षा पास की। उन्होंने अल्फ्रेड हाई स्कूल राजकोट से 10वीं की। उन्होंने लंदन में 10वीं के समकक्ष ब्रिटिश मैट्रिकुलेशन की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने लंदन विश्वविद्यालय से संबद्ध विधि महाविद्यालय ‘इनर टेंपल’ से कानून की डिग्री के लिए पढ़ाई की और परीक्षा उत्तीर्ण की । इसके अलावा उन्होंने लातिन और फ्रेंच में दो डिप्लोमा प्राप्त किए।’’

read more:  उप्र ने देश और दुनिया में एक नई पहचान बनाई है: योगी आदित्यनाथ : योगी आदित्यनाथ

सिन्हा ने बृहस्पतिवार को आईटीएम ग्वालियर में डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मृति व्याख्यान में भाषण देते हुए महात्मा गांधी की शैक्षिक योग्यता पर बात की थी।

उन्होंने कहा था, ‘‘क्या आप जानते हैं कि उनके पास एक भी विश्वविद्यालय की डिग्री नहीं थी। हम में से कई लोग सोचते हैं कि महात्मा गांधी के पास कानून की डिग्री थी। नहीं, ऐसा नहीं था। उनके पास केवल हाई स्कूल का एक डिप्लोमा था। उन्होंने वकालत करने के लिए अर्हता प्राप्त की थी और उनके पास कानून की डिग्री नहीं थी।’’

read more:  दोषसिद्धि और दो वर्ष की सजा होने पर जनप्रतिनिधियों की स्वत: अयोग्यता को शीर्ष अदालत में चुनौती

गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने बापू की आत्मकथा की एक प्रति राजभवन जम्मू को इस उम्मीद के साथ भेजी है कि यदि उपराज्यपाल इसे पढ़ सकें तो इससे उनकी स्वयं की जानकारी बढ़ेगी।’’

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।