Nashik Road Acciden News: एक ही परिवार के 6 लोगों ककी मौत,, शवों की हालत नहीं देख पाए पुलिसकर्मी, जानें कैसे हुआ भीषण सड़क हादसा
Nashik Road Acciden News: महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक बड़ा और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई।
Nashik Road Acciden News/Image Credit: IBC24 File Photo
- महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक बड़ा और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है।
- इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई।
- हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
Nashik Road Acciden News: नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक बड़ा और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। इस दरअसल, एक इनोवा कार अनियंत्रित होकर 800 फीट गहरी खाई में गिर गई। भीषण हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। सभी पीड़ित सप्तश्रृंगी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।
कैसे हुआ भीषण सड़क हादसा?
Nashik Road Acciden News: पुलिस से मिली के अनुसार, छुट्टी होने की वजह से पटेल परिवार के छह लोग इनोवा कार से सप्तश्रृंगी माता मंदिर जा रहे थे। इस दौरान भंवरी वॉटरफॉल के पास तीखे मोड़ पर यह भीषण सड़क हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी उसने नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद इनोवा सड़क किनारे से फिसलते हुए सीधे 800 फीट गहरी खाई में जा गिरा। कार में सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सड़क हादसों में मरने वालों के नाम
Nashik Road Acciden News: अधिकारियों ने पुष्टि की करते हुए बताया कि, हादसे के शिकार सभी छह लोग पटेल परिवार के सदस्य थे और वे मंदिर दर्शन के लिए एक साथ यात्रा कर रहे थे। मृतकों में विट्ठल पटेल (65), लता पटेल (60), कीर्ति पटेल (50), रसीला पटेल (50), पचन पटेल (60) और मनीबेन पटेल (60) के तौर पर हुई है। हादसे के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Aaj Ka Rashifal: आज सूर्य की तरह चमकेगा इन राशि के जातकों का भाग्य, होगी पैसों की बारिश, महादेव का मिलेगा आशीर्वाद
- Arpora Fire Accident Goa: 25 मौतों के जिम्मेदार नाइट क्लब की जांच शुरू.. सत्ताधारी भाजपा विधायक ने किया सनसनीखेज दावा, सरकार पर ही उठने लगे सवाल
- Bigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना बने बिग बॉस 19 के विजेता, रनर-अप रहीं ये चर्चित कंटेस्टेंट्स, जानिए उनकी जीत की बड़ी वजह

Facebook



