Maharashtra Crime News: शिक्षक ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, गर्भपात की कोशिश में हुई नाबालिग की मौत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Maharashtra Crime News: यवतमाल जिले में 17 वर्षीय छात्रा की गर्भपात के दौरान मौत होने के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया है।

  •  
  • Publish Date - September 23, 2025 / 02:57 PM IST,
    Updated On - September 23, 2025 / 02:59 PM IST

Maharashtra Crime News/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • यवतमाल जिले में ट्यूशन टीचर ने किया नाबालिग से दुष्कर्म।
  • गर्भपात की दवाई खिलाने के बाद हुई छात्रा की मौत।
  • पुलिस ने आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार।

Maharashtra Crime News: यवतमाल: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में 17 वर्षीय छात्रा की गर्भपात के दौरान मौत हो जाने के बाद उसके साथ बार-बार बलात्कार करने के आरोप में ट्यूशन पढ़ाने वाले एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि 27 वर्षीय आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया, जिसने कथित तौर पर पीड़िता का नौ महीने तक यौन शोषण किया और उसे गर्भवती किया।

यह भी पढ़ें: Bilaspur High Court News: पति को पालतू चूहा कहना… और माता-पिता से अलग रहने की जिद मानसिक क्रूरता, हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनाया फैसला, पत्नी को मिला बड़ा गुज़ारा भत्ता

आरोपी छात्रा को खिलाई गर्भपात की दवाई

Maharashtra Crime News: पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार आरोपी ने छात्रा से दोस्ती की और पिछले नौ महीनों में कई बार उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। अधिकारी ने बताया कि यौन शोषण के परिणामस्वरूप जब वह गर्भवती हो गई, तो आरोपी उसे पुसद शहर ले गया, जहां उसने छात्रा को गर्भपात की गोली दी लेकिन उसकी हालत बिगड़ गई।

यह भी पढ़ें: Azam Khan Join BSP: समाजवादी पार्टी छोड़ मायावती के BSP में शामिल होंगे आजम खान!.. रिहाई के बाद अखिलेश ने क्यों कही ये बात?

इलाज के दौरान हुई छात्रा की मौत

Maharashtra Crime News: पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को नांदेड़ में इलाज के दौरान छात्रा की मृत्यु हो गई। अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।