ठाणे: आश्रय स्थल में रह रहे 10वीं कक्षा के छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या की

ठाणे: आश्रय स्थल में रह रहे 10वीं कक्षा के छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - August 21, 2025 / 06:24 PM IST,
    Updated On - August 21, 2025 / 06:24 PM IST

ठाणे, 21 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बच्चों के एक आश्रय गृह में रह रहे 10वीं कक्षा के 17 वर्षीय छात्र ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि छात्र वर्तक नगर इलाके स्थित आश्रय गृह में रहता था।

वर्तक नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना 18 अगस्त की शाम करीब चार बजे हुई।

अधिकारी ने बताया कि लड़का आश्रय गृह की छत पर गया और वहां उसने चूहे मारने की दवा खा ली।

उन्होंने बताया कि बाद में छात्र को कलवा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा सिम्मी जितेंद्र

जितेंद्र