ठाणे : इमारत में आग लगने से दो फ्लैट के दरवाजे जले, घटना में कोई घायल नहीं

ठाणे : इमारत में आग लगने से दो फ्लैट के दरवाजे जले, घटना में कोई घायल नहीं

  •  
  • Publish Date - January 23, 2024 / 10:25 AM IST,
    Updated On - January 23, 2024 / 10:25 AM IST

ठाणे, 23 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में मंगलवार को तड़के छह मंजिला एक इमारत में आग लग गई, जिसमें दो फ्लैट के मुख्य दरवाजे जलकर खाक हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

ठाणे नागरिक निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि माजीवाड़ा इलाके में पोखरण रोड पर ओसवाल पार्क में स्थित इमारत में तड़के तीन बज कर करीब 30 मिनट पर आग लग गई।

उन्होंने बताया ‘आग ने दूसरी मंजिल पर दो फ्लैट के मुख्य दरवाजों को नष्ट कर दिया और दूसरी और तीसरी मंजिल के रास्ते में इंटरनेट केबल और सीसीटीवी केबल को नुकसान पहुंचाया है। अग्निशामकों और आरडीएमसी कर्मियों ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया।’

तड़वी ने कहा कि आग पर तड़के तीन बजकर 55 मिनट तक काबू पा लिया गया और आग के कारण की जांच की जा रही है।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा