ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले आए

ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले आए

  •  
  • Publish Date - November 21, 2022 / 09:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

ठाणे (महाराष्ट्र), 21 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में बीते चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आने से जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,47,248 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ठाणे में अभी कोरोना वायरस संक्रमण के 124 सक्रिय मामले मौजूद हैं। पिछले चौबीस घंटे में जिले में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 11,967 पर स्थिर है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ठाणे में अभी तक 7,35,912 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

भाषा जितेंद्र पारुल

पारुल