Thane Rape Case: नाबालिग छात्रा पर डोली ट्यूशन टीचर की नीयत.. करियर में मदद करने का लालच देकर बनाया हवस का शिकार, देता रहा ऐसी धमकी

Thane Rape Case: नाबालिग छात्रा पर डोली ट्यूशन टीचर की नीयत.. करियर में मदद करने का लालच देकर बनाया हवस का शिकार, देता रहा ऐसी धमकी

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 12:24 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 12:24 PM IST

UP Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • 17 साल की नाबालिग छात्रा से बलात्कार
  • पुलिस ने आरोपी ट्यूशन टीचर को किया गिरफ्तार
  • करियर में मदद करने का लालच देकर करता रहा दुष्कर्म

Thane Rape Case: ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 17 साल की नाबालिग छात्रा से बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने ट्यूशन पढ़ाने वाले एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है।  आरोपी (50) भायंदर में निजी ट्यूशन कक्षाएं लेता था और पीड़िता को पढ़ाने के लिए वह उसी इलाके में स्थित उसके घर भी जाता था।

Read More: जिले के प्रसिद्ध मंदिर में बड़ी चोरी.. सोने का हार, मुकुट से लेकर नकदी पार कर गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत 

पीड़िता कला स्नातक (बीए) प्रथम वर्ष की छात्रा थी और आरोपी ने उसके करियर में मदद करने का प्रलोभन देकर उससे अपनी कक्षा में कथित तौर पर छेड़छाड़ की थी। नवगर थाने के एक अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति ने उसे घटना की जानकारी किसी को देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। अधिकारी ने कहा कि, आरोपी ने बाद में अक्टूबर 2023 और नवंबर 2024 के बीच कई मौकों पर अपनी कक्षा के अलावा पीड़िता के निवास पर उससे बलात्कार किया। आरोपी पीड़िता को तब निशाना बनाता जब कोई मौजूद नहीं होता था।

Read More: Indore to Bhubaneswar Indigo Flight: इंडिगो की एक और फ्लाइट टेक ऑफ से पहले रनवे के बीच से वापस लौटी, यात्रियों में मची अफरातफरी 

पीड़िता ने हाल में अपनी मां को इस अपराध के बारे में सूचित किया और दोनों ने बाद में पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार किया। व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (2) (डी) (बलात्कार), 74 (महिला की गरिमा भंग करने के इरादे से आपराधिक बल प्रयोग) और 351 (2) (आपराधिक धमकी) तथा यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।