दरवाजा बंद होने के कारण दंपति अपनी बेटी समेत कमरे के अंदर फंसे

दरवाजा बंद होने के कारण दंपति अपनी बेटी समेत कमरे के अंदर फंसे

दरवाजा बंद होने के कारण दंपति अपनी बेटी समेत कमरे के अंदर फंसे
Modified Date: October 28, 2024 / 03:52 pm IST
Published Date: October 28, 2024 3:52 pm IST

ठाणे, 28 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में दरवाजे के ‘लॉक’ हो जाने के कारण एक दंपति अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ फ्लैट के एक कमरे के अंदर फंस गया। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कोई घायल नहीं है।

कलवा इलाके में तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर एक फ्लैट में रहने वाला परिवार दरवाजा बंद होने के कारण ‘बेडरूम’ में फंस गया।

 ⁠

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने कहा कि स्थानीय अग्निशमन केंद्र को सुबह 6.45 बजे उनके संकट में होने की सूचना फोन कॉल से मिली।

अग्निशमन कर्मी और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीम मौके पर पहुंची।

अधिकारी ने बताया कि दरवाजा खोलने के लिए एक मशीन का इस्तेमाल किया गया और परिवार के तीन सदस्यों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

भाषा संतोष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में