चंद्रपुर, 10 मई (भाषा) पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में वैनगंगा नदी में शनिवार शाम तीन एमबीबीएस छात्रों के डूबने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना साओली में उस समय हुई जब गढ़चिरौली जिले के आठ एमबीबीएस छात्रों का एक समूह नदी के किनारे पिकनिक मना रहा था और उनमें से कुछ नहाने के लिए पानी में उतर गए।
अधिकारी ने बताया कि गोपाल सखरा, पार्थ जाधव और स्वप्निल शायर गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए। पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया, जिसे अंधेरा होने के बाद रोकना पड़ा और सुबह फिर से शुरू किया जाएगा।
भाषा
शुभम माधव
माधव