मुंबई, 27 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र मादक-पदार्थ रोधी कार्यबल(एएनटीएफ) ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मेफेड्रोन बनाने वाली तीन इकाइयों का भंडाफोड़ करने के साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार करके 55.88 करोड़ रुपये का अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटनाक्रम की शुरुआत 21 दिसंबर को उस वक्त हुई, जब एएनटीएफ की कोंकण इकाई ने नवी मुंबई के वाशी में छापेमारी कर अब्दुल कादिर राशिद शेख को गिरफ्तार किया और उसके पास से 1.48 करोड़ रुपये मूल्य का 1.488 किलोग्राम मेफेड्रोन बरामद किया।
उन्होंने कहा, ‘‘शेख ने बेलगाम निवासी आरोपी प्रशांत यल्लप्पा पाटिल तक जांच टीम को पहुंचाया, जो बेंगलुरु में तीन इकाइयों में मेफेड्रोन के निर्माण से जुड़ा प्रमुख व्यक्ति है। एएनटीएफ प्रमुख शारदा राउत और अधीक्षक एमएम मकंदर की निगरानी में एक अभियान के तहत टीम ने इन इकाइयों पर छापेमारी के बाद सूरज रमेश यादव और मलखान रामलाल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘राजस्थान के रहने वाले यादव और बिश्नोई ने इन इकाइयों में कृत्रिम मादक पदार्थ तैयार करने की बात कबूल की है। हमने 4.10 किलोग्राम मेफेड्रोन, 17 किलोग्राम तरल मेफेड्रोन के साथ-साथ प्रतिबंधित पदार्थ के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं को जब्त किया है। सभी जब्त सामग्री का कुल मूल्य 55.88 करोड़ रुपये है।’’
उन्होंने जांच का हवाला देते हुए बताया कि इन इकाइयों से कथित तौर पर मादक पदार्थों की आपूर्ति विभिन्न राज्यों में की गई थी। आरोपियों ने अपराध से प्राप्त आय को कर्नाटक की राजधानी में अचल संपत्ति को खरीदने में निवेश किया था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘गिरफ्तार आरोपी शेख, पाटिल, यादव और बिश्नोई के अलावा, हम इस मादक पदार्थ गिरोह के दो प्रमुख सदस्यों को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।’’
भाषा संतोष सुरेश
सुरेश