1 अप्रैल से टोल में 18 प्रतिशत की होगी वृद्धि, राज्य सड़क विकास निगम के अधिकारियों ने दी जानकारी

Toll will increase by 18 percent from April 1, officials of State Road Development Corporation informed:टोल में 18 प्रतिशत की होगी वृद्धि

  •  
  • Publish Date - March 29, 2023 / 09:42 AM IST,
    Updated On - March 29, 2023 / 09:42 AM IST

Toll will increase by 18 percent from April 1 : मुंबई। महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) के अधिकारियों ने बताया है कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक अप्रैल से टोल में 18 प्रतिशत की वृद्धि होगी। एमएसआरडीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि टोल में सालाना छह प्रतिशत की वृद्धि होती है, जो हर तीन साल बाद कुल 18 प्रतिशत हो जाता है, जैसा कि नौ अगस्त 2004 की एक सरकारी अधिसूचना में बताया गया है।

read more : क्रिकेट कोच को पुलिस ने लिया हिरासत में, सेक्स स्कैंडल से जुड़ा है मामला, टीम इंडिया की दिग्गज महिला क्रिकेटर को भी दे चुके हैं ट्रेनिंग 

Toll will increase by 18 percent from April 1 : एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस वृद्धि से कार तथा जीप जैसे चौपहिया वाहनों के लिए टोल 270 रुपये के बढ़कर 320 रुपये और मिनी बस तथा टेम्पो जैसे वाहनों के लिए 420 रुपये से बढ़कर 495 रुपये हो जाएगा। बड़ी श्रेणी के टू-एक्सल ट्रक के लिए टोल 585 रुपये से बढ़कर 685 रुपये, जबकि बसों के लिए यह 797 रुपये से बढ़कर 940 रुपये हो जाएगा। वहीं, थ्री-एक्सल ट्रक के 1,380 रुपये से बढ़कर 1,630 रुपये, मल्टी-एक्सल ट्रक तथा मशीनरी-वाहनों के लिए टोल 1,835 रुपये के बढ़कर 2,165 रुपये हो जाएगा।

read more : इंदौर में दो अलग-अलग जगहों पर लगी आग, फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची

 

Toll will increase by 18 percent from April 1 : अधिकारियों ने बताया कि टोल 2030 तक समान रहेगा क्योंकि तीन साल बाद 2026 में इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। करीब 95 किलोमीटर लंबा व छह लेन वाला मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे 2002 में पूरी तरह से वाहनों के लिए खोल दिया गया था। रोजाना करीब 1.5 लाख लोग एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हैं।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें