सेना-राज्य सहयोग की समीक्षा के लिए शीर्ष सैन्य अधिकारी की महाराष्ट्र-गुजरात के राज्यपाल से मुलाकात

सेना-राज्य सहयोग की समीक्षा के लिए शीर्ष सैन्य अधिकारी की महाराष्ट्र-गुजरात के राज्यपाल से मुलाकात

  •  
  • Publish Date - November 30, 2025 / 07:57 PM IST,
    Updated On - November 30, 2025 / 07:57 PM IST

मुंबई, 30 नवंबर (भाषा) सेना में महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल डीएस कुशवाह ने सशस्त्र बल और राज्य सरकार के अधिकारियों के बीच जारी सहयोग की समीक्षा के लिए महाराष्ट्र और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से रविवार को मुलाकात की। एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

विज्ञप्ति के मुताबिक, इस मुलाकात में समन्वय को मजबूत करने, तैयारियों में सुधार लाने और समग्र क्षेत्रीय प्रतिक्रिया को बढ़ाने के साधन के रूप में सैन्य-नागरिक सहयोग को प्रगाढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक के दौरान, राज्यपाल और लेफ्टिनेंट जनरल कुशवाह ने बाढ़ राहत और अन्य आपात स्थितियों सहित आपदा प्रबंधन में राज्य सरकारों को सेना के सहयोग के साथ-साथ क्षेत्र की सुरक्षा को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की।

विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘उन्होंने महाराष्ट्र और गुजरात में ‘भूतपूर्व सैनिकों’ और ‘वीर नारियों’ तक कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच में सुधार लाने के उद्देश्य से वर्तमान और प्रस्तावित पहलों की भी समीक्षा की, ताकि सहायता को अधिक सुलभ और उत्तरदायी बनाया जा सके।’’

इस बैठक में सैन्य-नागरिक समन्वय के लिए प्रमुख कारकों पर चर्चा की गई, जिनमें सैनिक संकुल अवधारणा के अंतर्गत पूर्व सैनिकों के लिए एकीकृत सुविधाएं, जिला-स्तरीय जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि तथा सेना संचालन के लिए महत्वपूर्ण भूमि और बुनियादी ढांचे का सुव्यवस्थित प्रबंधन शामिल है।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश