ठाणे में ट्रक हादसा, चालक और खलासी को दो घंटे बाद बचाया गया

ठाणे में ट्रक हादसा, चालक और खलासी को दो घंटे बाद बचाया गया

  •  
  • Publish Date - July 26, 2022 / 12:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

ठाणे (महाराष्ट्र), 26 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले की अहम घोड़बंदर रोड पर सोमवार देर रात एक ट्रक खंभे से टकरा गया, जिसके कारण चालक एवं खलासी ट्रक में फंस गए और उन्हें ढाई घंटे से अधिक समय की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।

अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा सोमवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे हुआ, जिसके कारण मंगलवार तड़के सड़क पर यातायात बाधित हो गया और कार्यालय जाने वाले लोगों एवं अन्य यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख (आरडीएमसी) अविनाश सावंत ने बताया कि राजस्थान से ठाणे 25 टन संगमरमर ला रहे ट्रक के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रक यहां कपूरवाड़ी में खंबे से टकरा गया। ट्रक चालक और खलासी ट्रक के भीतर फंस गए।

उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी और आरडीएमसी के कर्मी घटनास्थल पहुंचे। उन्हें चालक के कक्ष में पहुंचने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा और तीन क्रेन की मदद लेनी पड़ी। इसके बाद ढाई घंटे से अधिक समय बाद चालक और खलासी को बाहर निकाला जा सका।

सावंत ने बताया कि दोनों व्यक्तियों की कुछ हड्डियां टूटी हैं और उन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा सिम्मी पारुल

पारुल