मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत

accident on Mumbai-Pune Expressway : चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए

  •  
  • Publish Date - February 15, 2022 / 02:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

vehicles on Mumbai-Pune Expressway : पुणे। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की सुबह एक कंटेनर ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:  शिर्डी साईं बाबा मंदिर आतंकियों ने निशाने पर, आतंकी ने कबूली रेकी करने की बात, अवैध हथियार, विस्फोटक और गोला बारुद बरामद

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े छह बजे खोपोली क्षेत्र के बोरघाट के पास हुआ, जब कंटेनर ट्रक चालक ने उस पर से नियंत्रण खो दिया।

यह भी पढ़ें: Youtube संसद टीवी का अकाउंट किया बंद, हैकर्स ने नाम बदलकर लिख दिया था Ethereum

पुलिस अधिकारी ने कहा कि ट्रक ने पहले एक कार को टक्कर मारी और फिर व्यस्त मार्ग पर चार अन्य वाहनों से जा टकराया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें:  10वीं की परीक्षा में शामिल होने से छात्राओं ने किया इंकार, कहा- हिजाब हटाने के लिए कहा, लेकिन ऐसा नहीं कर सकते

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य वाहन के तीन यात्रियों को चोटें आईं और उन्हें पड़ोसी नवी मुंबई के कामोठे में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  लालू फिर जाएंगे जेल! चारा घोटाले के एक और मामले में दोषी करार, 139 करोड़ के अवैध निकासी का मामला