ठाणे में ट्रक ने मारी टेम्पो को टक्कर, दो लोगों की मौत

ठाणे में ट्रक ने मारी टेम्पो को टक्कर, दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 7, 2021 / 12:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

ठाणे, सात नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रविवार सुबह एक कंटेनर ट्रक की टेम्पो से भिडंत होने से टेम्पो के चालक और सहायक की मौत हो गयी।

ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि यह दुर्घटना मुंबई-नासिक राजमार्ग पर खरगांव के समीप सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर हुई। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की टेम्पो से टक्कर हो गयी। टेम्पो नासिक से मुंबई मुर्गियां लेकर आ रहा था।

अधिकारी ने बताया कि टक्कर के कारण टेम्पो चालक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दमकलकर्मियों को शवों को निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। मृतकों की पहचान टेम्पो चालक सलमान खान (34) और सहायक फिरोज खान (32) के रूप में गयी हैं।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

भाषा गोला शोभना

शोभना