विशाखापत्तनम जासूसी मामला: एनआईए ने मुंबई से वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया

विशाखापत्तनम जासूसी मामला: एनआईए ने मुंबई से वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - November 20, 2023 / 10:08 PM IST,
    Updated On - November 20, 2023 / 10:08 PM IST

मुंबई, 20 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मुंबई में दो स्थानों पर छापे मारने के बाद विशाखापत्तनम जासूसी मामले में सोमवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी ने यह जानकारी दी।

एनआईए ने एक बयान में कहा कि यह मामला पाकिस्तानी आईएसआई जासूसी नेटवर्क के माध्यम से रक्षा संबंधी खुफिया जानकारी के लीक होने से जुड़ा है।

उसने बताया कि मुंबई से अमान सलीम शेख की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।

एनआईए ने कहा कि उसने पहले ही इस मामले में दो फरार पाकिस्तानी गुर्गों सहित चार लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिला किया है।

एजेंसी ने कहा कि एनआईए ने वांछित आरोपियों की तलाश में सोमवार को मुंबई में दो स्थानों पर और असम के नागांव जिले के होजई में एक अन्य स्थान पर छापे मारे।

इसमें कहा गया है कि शेख को उन सिम कार्डों को सक्रिय करने में शामिल पाया गया था जिनका इस्तेमाल गिरोह में शामिल पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी कर रहे थे।

यह गिरोह पहली बार 2021 में उस समय सामने आया था, जब ‘काउंटर इंटेलिजेंस सेल, आंध्र प्रदेश’ ने उसी साल 12 जनवरी को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 120 बी (आपराधिक साजिश) और 121 ए (सरकार के खिलाफ अपराध करने की साजिश रचने) तथा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 एवं आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

एनआईए ने जून 2023 में जांच के लिए यह मामला अपने हाथ में लिया था।

एनआईए ने सोमवार को उस स्थान से दो मोबाइल फोन जब्त किए जहां से शेख को गिरफ्तार किया गया था, जबकि छापेमारी के दौरान अन्य स्थानों से दो और मोबाइल फोन तथा कई संवेदनशील दस्तावेज जब्त किए गए।

भाषा सिम्मी माधव

माधव