हम ‘लाडकी बहिन’ की राशि 2,100 रुपये करने के चुनावी वादे को पूरा करने की योजना बना रहे: शिंदे
हम ‘लाडकी बहिन’ की राशि 2,100 रुपये करने के चुनावी वादे को पूरा करने की योजना बना रहे: शिंदे
मुंबई, आठ मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि सरकार ‘लाडकी बहिन’ योजना के तहत मासिक सहायता राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये करने के अपने चुनावी वादे को लागू करने की योजना बना रही है।
इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की वित्तीय सहायता मिलती है। इसे पिछले साल विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की जीत का सबसे बड़ा कारक बताया गया था।
शिंदे ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि लाभार्थियों के खातों में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दो किस्त जमा कर दी गई हैं।
महायुति द्वारा इस योजना के तहत राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये किए जाने संबंधी चुनावी वादे पर शिंदे ने कहा, ‘‘हमने घोषणा की है और हम इस बारे में योजना बना रहे हैं।’’
शिंदे ने कहा, ‘‘चुनाव घोषणापत्र पांच साल के लिए है। सरकार ने जो वादा किया है, हम उसमें कोई बदलाव नहीं करेंगे।’’
भाषा नेत्रपाल पवनेश
पवनेश

Facebook



