ठाणे, 21 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के शिल इलाके में पानी के टैंक में गिरी जंगली लोमड़ी को रविवार को बचा लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासिन तडवी ने कहा कि दोपहर के बाद शुरू हुआ दमकल विभाग और वन्यजीव कर्मियों का बचाव अभियान एक घंटे तक चला।
तडवी ने कहा, ‘‘लोमड़ी कल्याण-शिलफाटा रोड पर मुक्ताई रेजिडेंसी के पास स्थित एक टैंक में गिर गई। टैंक के पतले आकार के कारण बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण था। हालांकि, दमकल और वन विभाग के अधिकारियों के संयुक्त प्रयासों से लोमड़ी को लगभग एक घंटे के सावधानीपूर्वक अभियान के बाद सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया।”
उन्होंने बताया कि बाहर निकालने के बाद लोमड़ी की चोटों जांच की गई और वन विभाग के अधिकारी विस्तृत निरीक्षण के लिए उसे अपने साथ ले गए, जिसके बाद उसे पुनः जंगल में छोड़ दिया गया।
भाषा जोहेब नेत्रपाल
नेत्रपाल