ठाणे, 20 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र की 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में अध्यक्ष और सदस्यों के पदों के साथ-साथ इन स्थानीय निकायों में रिक्त सदस्य के 143 पदों के लिए मतदान शनिवार शाम 5:30 बजे समाप्त हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
प्रमुख स्थानीय निकायों में पुणे जिले का बारामती और ठाणे जिले का अंबरनाथ शामिल थे।
अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग ने दोपहर तक बताया कि 47.04 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत डाले थे। अंतिम मतदान प्रतिशत रविवार को जारी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नासिक जिले के सिन्नर, ओझर और चांदवड वार्ड में शनिवार को हुए मतदान में 49.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सिन्नर के वार्ड नंबर दो में 25 वर्षीय एक व्यक्ति को फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करके अपने भाई की जगह वोट डालने की कोशिश करने के आरोप में हिरासत में लिया गया।
राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि दो दिसंबर को जिन नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान हुआ था उनके साथ सभी 286 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतों की गिनती 21 दिसंबर (रविवार) को सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
पहले चरण में 263 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ।
डोंडाईचा नगर परिषद और अंगार नगर पंचायत के सदस्यों और अध्यक्षों के चुनाव निर्विरोध हुए। जामेर नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव में भी कोई मुकाबला नहीं हुआ।
कुछ जगहों पर भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सहित सत्ताधारी गठबंधन के सहयोगी दल एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
भाषा
शुभम माधव
माधव