ऑपरेशन सिंदूर के बारे में आपत्तिजनक स्टेटस लगाने के आरोप में महिला के खिलाफ मामला दर्ज

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में आपत्तिजनक स्टेटस लगाने के आरोप में महिला के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - May 11, 2025 / 08:10 PM IST,
    Updated On - May 11, 2025 / 08:10 PM IST

मुंबई, 11 मई (भाषा) भारतीय सशस्त्र बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक स्टेटस लगाने के आरोप में मुंबई की 40 वर्षीय एक ‘ब्यूटीशियन’ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज करके ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है।

ऑपरेशन सिंदूर को खारिज करने के लिए एक अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए महिला ने व्हाट्सएप स्टेटस पर कहा, ‘‘जब सरकारें लापरवाही से फैसले लेती हैं, तो इसकी कीमत सत्ता में बैठे लोगों को नहीं, बल्कि दोनों पक्षों के निर्दोष लोगों को चुकानी पड़ती है।’’

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने सात और आठ मई की मध्यरात्रि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया था।

भाषा जोहेब शफीक

शफीक