महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ के हमले से महिला की मौत

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ के हमले से महिला की मौत

  •  
  • Publish Date - October 26, 2025 / 08:58 PM IST,
    Updated On - October 26, 2025 / 08:58 PM IST

चंद्रपुर, 26 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में रविवार शाम बाघ के हमले में 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार, अलका महादेव पेंडोर गोंडपिपरी तहसील के गणेशपिपरी गांव में अपने खेत में काम कर रही थीं, तभी बाघ ने उन पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया, “महिला का क्षत-विक्षत शव खेत के पास मिला। पिछले आठ दिन में बाघ के हमले में मौत की यह दूसरी घटना है। इससे पहले चेकपिपरी के किसान भाऊजी पाल की भी बाघ के हमले में मौत हो गई थी।”

भाषा खारी नरेश

नरेश