लातूर में पति के देर से घर लौटने से नाराज महिला ने अपनी बच्ची को मार डाला
लातूर में पति के देर से घर लौटने से नाराज महिला ने अपनी बच्ची को मार डाला
लातूर (महाराष्ट्र), 21 जनवरी (भाषा) लातूर जिले में एक महिला ने देर से घर लौटे अपने पति से झगड़े के बाद अपनी एक साल की बेटी को कथित तौर पर मार डाला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि महिला (30) को श्यामनगर क्षेत्र में सोमवार को घटी घटना के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
महिला का पति (34) दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता है और रविवार देर रात घर पर लौटा था।
एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पति के देर से घर लौटने से नाराज महिला ने उससे झगड़े के बाद कथित तौर पर धारदार चाकू लेकर अपनी बेटी के चेहरे, पेट, छाती, कमर, सिर और अन्य अंगों पर वार किया। बच्ची की मौके पर मौत हो गई।
बच्ची के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को महिला को गिरफ्तार कर लिया और उस पर हत्या का मामला दर्ज किया है।
भाषा वैभव मनीषा
मनीषा


Facebook


