वीवीएमसी की बसों में महिलाओं को मिलेगी किराये में 50 प्रतिशत की छूट
वीवीएमसी की बसों में महिलाओं को मिलेगी किराये में 50 प्रतिशत की छूट
पालघर, 30 मई (भाषा) वसई विरार शहर महानगरपालिका (वीवीएमसी) की बसों में एक जून से महिलाओं को किराए में 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। वीवीएमसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
वीवीएमसी में मुंबई महानगर क्षेत्र के वसई, विरार और नालासोपारा जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
वीवीएमसी आयुक्त अनिल कुमार पवार ने कहा, ‘कुछ अन्य नागरिक परिवहन सेवाएं पहले से ही महिलाओं को टिकट किराए में छूट दे रही हैं। बसों में महिलाओं को 50 प्रतिशत छूट देने की राज्य सरकार की नीति के अनुरूप, हमने एक जून से महिलाओं को आधी दरों पर टिकट देने का फैसला किया है।’
वसई विधायक स्नेहा दुबे पंडित ने कहा कि उन्होंने पहले अधिकारियों और मंत्रियों से मुलाकात की थी और वीवीएमसी बसों में महिलाओं को किराए में राहत का मुद्दा उठाया था।
भाषा
योगेश पवनेश
पवनेश

Facebook



